संभल। शनिवार शाम भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अनिल कुमार वार्ष्णेय के बेटे अंशुल वार्ष्णेय (34 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें अंशुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया है। अब अंशुल के पिता और भाजपा अनिल कुमार ने अपने बहू समेत उसके 8 परिजनों पर केस दर्ज कराया है।
घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
बता दें कि यह पूरा मामला जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है। जहां शनिवार शाम भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अनिल कुमार वार्ष्णेय के बेटे अंशुल वार्ष्णेय (34 वर्ष) ने नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। इस दौरान उन्होंने शर्ट की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया।
READ MORE: इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा समन, 5 अन्य बड़े चेहरे भी रडार पर
अंशुल वार्ष्णेय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि
पापा, भाई और सब लोग मुझे माफ कर देना, मुझे जीना था पर ऐसे नहीं। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, उसका भाई, उसकी मां, उसके दो मौसा, उसके दो मामा, उसका फुफेरा भाई है। इन सबकी वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई। इन्होंने मुझे जेल में डलवाना चाहा और अपनी बेटी को दुनिया में सबसे अच्छा दिखाना चाहा। मेरी पत्नी गलत है। मेरी बेटी में भी मेरे खिलाफ जहर भर दिया है।
READ MORE: हनुमान मंदिर में तोड़फोड़: मूर्ति खंडित करने का प्रयास, विरोध करने पर पुजारी को पीटा, आरोपी गिरफ्तार
मुझे जीना था पर ऐसे नहीं जीना
अशुंल ने आगे लिखा कि मेरी जिंदगी में सुकून नहीं है। मैं यह दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। मेरी बद्दुआ है कि इन सबका परिवार व बच्चे कभी खुश और चैन से न रह सकें। पापा, भाई और सब लोग मुझे माफ कर देना। मुझे जीना था पर ऐसे नहीं जीना। यह ही मेरी जीत है। मेरी लाश को इन लोगों को छूने मत देना।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें