गोरखपुर । उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की और रिश्वत लेते हुए एक महिला दरोगा को गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु महिला दरोगा अंकिता पांडेय केस से नाम हटाने के लिए 10 हजार रुपए घूस ले रही थी। इस दौरान एंटी करेप्शन की टीम वहां पहुंच गई और उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया। जिले के पिपराइच थाने में प्रशिक्षु महिला दरोगा अंकिता पांडेय तैनात थी।

यह भी पढ़े : UP Sarkari Bharti : उत्तरप्रदेश के हर जिले में खुलेगी यूनिवर्सिटी, सहायक प्रिसिंपल और क्लर्क की होंगी भर्तियां

पीड़िता ने एंटी करप्शन थाने में जाकर महिला दारोगा अंकिता पांडेय के खिलाफ शिकायत की थी। महिला का कहना है कि मारपीट में मेरे पति, बेटा और बेटी शामिल नहीं थे। इससे संबंधित सबूत भी मैंने अंकिता पांडेय को दिया लेकिन केस से नाम निकालने के लिए वो 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। जब टीम ने मामले की छानबीन कि तो मामला सही पाया गया।

यह भी पढ़े : मां की ‘खूनी’ LOVE स्टोरीः 6 साल की बेटी और 4 साल के बेटे को मां ने सुलाई मौत की नींद, कत्ल की वजह जानकर मुंह को आ जाएगा कलेजा…

जिसके बाद उर्मिला और उसके बेटे तूफानी ने महिला दारोगा से फोन पर बातचीत की और शुक्रवार शाम 4 बजे उसे बेला कांटा पिकेट पर बुलाया। मौके पर पहुंचने के बाद जैसे ही महिला ने पुलिस कर्मी को 10 हजार रुपये का पैकेट दिया, पहले से खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया।