कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। TSI ने वाहन चेकिंग के दौरान घूस मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने शिकायत करने वाले शख्स के साथ ट्रक में बैठकर पहुंची थी। यह पूरा मामला पश्चिम शरीरा थाना इलाके के हीरा कस्बे का है।
एंटी करप्शन की टीम को जानकारी मिली कि, कौशांबी जिले के यातायात प्रभारी कमलेश पांडे वाहन चालकों से एंट्री के नाम पर रिश्वत लेते हैं। खबर मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम सक्रिय हुई। मंगलवार को जब ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पश्चिम इलाके के हीरा कस्बे में वाहन चालकों से वसूली कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला बलरामपुर: ससुराल में मां-बेटे का मिला शव, हत्या के बाद से पत्नी और बच्चे गायब
इस दौरान पहले से जाल बिछाए एंटी करप्शन की टीम ने कमलेश पांडेय को रंगे हाथ 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने 5000 हजार की घूस लेने के आरोप में यातायात प्रभारी कमलेश पांडे को गिरफ्तार किया है। मामले की सूचना देने के बाद उन्हें लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है।
ये भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव पर क्यों लगी रोक ? गोरखनाथ बाबा के वकील ने बताई वजह, जानें क्या कहा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक