लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये के कारण ही भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य सरकारें भी किसानों को एक प्रकार से अपना प्रतिरोधी ही मानकर व्यवहार करने लगी हैं.
मायावती ने कहा कि इस मामले में खासकर हरियाणा सरकार का रवैया लगातार घोर किसान-विरोधी बना हुआ है और अब आंदोलित किसानों के सिर फोड़ने के सरकारी आदेशों को भी सही ठहराने का प्रयास किया जा रहा है. बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की इसी प्रकार की जनविरोधी और किसान विरोधी कार्यशैली से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में जनता का हाल बेहाल हो रहा है.
बता दें कि करनाल के उप जिलाधिकारी आयुष सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया है. जिसमें वह पुलिस कर्मियों को किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत देते हुए जरूरत पड़ने पर उनका सिर फोड़ने का निर्देश देते सुने जा सकते हैं. एसडीएम के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है.
इसे भी पढ़ें – UP में BJP को हराने के लिए किसानों ने बनाई रणनीति, 5 सितंबर को होगी किसान महापंचायत
मायावती ने कहा कि बसपा आन्दोलित किसानों के साथ उनकी जायज मांगों के समर्थन में हमेशा खड़ी रही है और संसद के भीतर और बाहर भी इनके पक्ष में अपनी आवाज लगातार बुलन्द करती रही है. उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता पार्टी के कड़े अनुशासन के तहत किसानों के आन्दोलन का समर्थन जारी रखें.
Read more – 30,941 Infections Logged; Third Wave Alert Sounded
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक