Aparna Yadav News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सपा (Samajwadi Party) के संस्थापक और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) चर्चा में हैं. इसके पीछे की वजह बीजेपी से उनकी नाराजगी है. अपर्णा यादव को बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है. लेकिन अपर्णा इस फैसले से खुश नहीं हैं. वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि अपर्णा यादव दिल्ली में हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं.

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाई गई अपर्णा यादव दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकती है. अपर्णा दिल्ली में मौजूद हैं. हालांकि अपर्णा ने अभी चुप्पी साध रखी है, जिससे माना जा रहा है कि वह इस फैसले से नाखुश हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के साथ भाजपा नेत्री अपर्णा यादव की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

वायरल हो रही तस्वीर में अपर्णा यादव चाचा ससुर शिवपाल और उनकी की पत्नी के पैर छूती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि अपर्णा भाजपा में खुश नहीं हैं और शिवपाल यादव के जरिए सपा के सम्पर्क में हैं.

चाचा शिवपाल के संपर्क में अपर्णा

सूत्रों का दावा है कि अपर्णा महिला आयोग की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने को तैयार नहीं हैं. दावा है कि अपर्णा को उनके कद के अनुसार जिम्मेदारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक अपर्णा चाचा शिवपाल के जरिए सपा के संपर्क में हैं. सूत्रों के अनुसार ढाई साल की मेहनत और विरासत के मुताबिक पद नहीं मिला. अपर्णा पहले भी अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ बोलने से बचती आईं हैं.

अपर्णा यादव के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव!  इशारों-इशारों में BJP को घेरा, कहा- ‘किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते’

योगी के मंत्री ने क्या कहा?

खबरों के मुताबिक, अपर्णा के लिए महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद उनके कद को छोटा किए जाने के कोशिश के रूप में देखा जा रहा है… उधर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह का कहना है… अगर अपर्णा को लगता है कि सम्मान नहीं मिला तो वह शीर्ष नेतृत्व के सामने बात रखें.

इसी वजह से अपर्णा को नहीं मिली कभी बड़ी जिम्मेदारी?

गौरतलब है कि शुरू से ही अपर्णा जब से बीजेपी में आईं तब से उन्होंने कभी सपा मुखिया और यादव परिवार के खिलाफ कभी तीखा हमला नहीं बोला. सपा ने भी कभी अपर्णा पर हमला नहीं बोला. उम्मीद की जा रही थी कि अगर अपर्णा बीजेपी में आएंगी तो वह सपा के खिलाफ बोलेंगी. शायद इसी वजह से उन्हें कभी बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली.

मैं तैयार नहीं हूं… अपर्णा यादव ने अमित शाह से फोन पर की बात, शाह ने कहा…