Aparna Yadav News: बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) एक बार फिर सपा का रुख कर सकती हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को बीजेपी ने बीते दिन महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. सूत्रों का दावा है कि महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद से अपर्णा नाराज हैं. इसी बीच अपर्णा यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

सूत्रों के मुताबिक, अपर्णा यादव की जल्द ही सपा मुखिया अखिलेश यादव और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव से मुलाकात हो सकती है. खबर है कि पूरा परिवार मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा के मौके पर सैफई में इकट्ठा होगा. जहां तीनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है.

गौरतलब है कि जुलाई में अपर्णा यादव के पति प्रतीक तबीयत खराब थी और वे वो मेदांता में भर्ती थे. जहां अखिलेश यादव और डिंपल यादव लखनऊ स्थित मेदांता में अपर्णा के पति प्रतीक को देखने गए थे.

बता दें कि इससे पहले आज, शुक्रवार को अखिलेश यादव ने बिना नाम लिखे अपर्णा के लिए एक्स पर पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी में सारे पद अपनों को, औरों को इस योग्य नहीं समझते. दावा है कि अपर्णा समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें: सपा में शामिल होंगी अपर्णा यादव? मनाने में जुटी BJP, योगी की मंत्री कर रहीं बात