लखनऊ. अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनकी पार्टी मिलकर 2022 विधानसभा चुनाव फतह करेगी. अनुप्रिया पटेल ने जन आशीवार्द यात्रा के दौरान बुधवार को मऊआइमा में कार्यकतार्ओं को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि हम भाजपा के पुराने सहयोगी  हैं और वर्ष 2014, 2017 में 2019 में साथ चुनाव लड़ा है. अब मिशन 2022 भी हम साथ मिलकर फतह करेंगे. हमारा गठबंधन जारी रहेगा.

अनुप्रिया ने कहा जन आशीवार्द यात्रा का मकसद आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता का आशीवार्द प्राप्त करना है. प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा अपना दल गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और अपनादल (एस) के कार्यकर्ता सामंजस्य बनाकर काम करेंगे. मिशन 2022 के लिए समान विचारधारा के लोगों को साथ रहना होगा. खासकर राष्ट्रवादी तकतों के संगठित होने का यह अवसर है.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कार्यकतार्ओं को एकता का पाठ पढ़ाया और उनमें जोश भी भरा. उन्होने कहा कि हम सरकार के साथ हैं, लेकिन हमारी पार्टी का भी अपना एजेंडा है. हम अब भी उस पर कायम हैं. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में विस्तृत बात हो चुकी है. वह भी हमारे दल की नीतियों और मांगों का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे एजेंडे में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय, जातीय आधार पर जनगणना, अखिल भारतीय स्तर पर न्यायिक सेवा का गठन जैसे मुद्दे शामिल हैं. ये मुद्दे सामाजिक न्याय के हैं. इससे किसी का अहित नहीं होगा. सभी को समान अधिकार और अवसर मिलेगा.