अंकित मिश्रा, बाराबंकी. सोमवार को मामूली विवाद के बाद कहासुनी में जमकर मारपीट हो गई जिसमें घर के बाहर बैठे एक अधिवक्ता पर हथियारों से लैस दबंगों ने हमला कर दिया. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस ने तहरीर लेकर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की है. जबकि एएसपी साउथ मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मौके पर स्थिति नियंत्रित है. शांति व्यवस्था कायम है.

रविवार को बाजीपुर मजरे कोल्हदा पुरवा गांव में मोबाइल की रिपेयरिंग के छोटे से विवाद में विभिन्न हथियारों से लैस होकर तीन लोग पंहुचे और ग्राम बाजीलाल पुर मजरे कोल्हादापुर गांव निवासी अधिवक्ता राजीव बाजपेयी पर हथियारों से हमला कर दिया. उसके बाद पीड़ित अधिवक्ता पुलिस के पास पंहुचे और तीन दबंगों के विरुद्ध हमला करने की नामजद तहरीर देते हुए कहा कि मै अपने घर के बाहर बैठा था उतने में तीन लोग आए और अचानक हमला कर दिया देशी बम भी चलाए, लेकिन मैं बाल-बाल बच गया.

वहीं एएसपी साउथ ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवा कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. स्थिति अब नियंत्रण में है गांव में शांति व्यवस्था बनी है.