आगरा. सेना और एनडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने सोमवार सुबह बोरवेल में गिरा मासूम शिवा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

फतेहाबाद के थाना निबोहरा ग्राम धरियाई में सौ फीट गहरी बोरवेल में गिरे बच्चे को सेना और एनडीआरएफ की टीम के संयुक्त प्रयास से नौ घंटे बाद सुरक्षित निकाल लिया गया. सुबह खेलते समय साढ़े 7 बजे बच्चा बोरवेल में गिरा था. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. आगरा पुलिस-प्रशासन ने सेना और एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया. सेना ने मोर्चा संभाला और शाम को बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया. शिवा के बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकलते ही गांव में खुशी का माहौल छा गया.

इसे भी पढ़ें – खेलते हुए सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, रेस्क्यू जारी…

गांव में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस और चिकित्सकों को तैनात किया गया था. चार साल के मासूम शिवा को बोरवेल से निकालकर सबसे पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. फिलहाल बच्चा चिकित्सकों की देखरेख में हैं. गांव वालों ने टीम की बहादुरी को सालम किया.

Read more – India Logs 70,421 cases; 3,921 Virus-Linked Deaths Reported