लखनऊ. एसटीएफ की नींव रखने वाले अरुण कुमार बुधवार को रिटायरहोंगे . वहीं 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अधिकारियों को सेवानिवृत्ति मिलेगी. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे. उनके साथ यूपी पुलिस के कई आईपीएस और पीपीएस अधिकारी भी रिटायर होंगे. रिटायर होने वालों में हितेश चंद्र अवस्थी के बैचमेट और यूपी में एसटीएफ की नींव रखने वाले आईपीएस अरुण कुमार भी शामिल हैं.
आईपीएस अरुण कुमार भी 1985 बैच के अफसर हैं और फिलहाल केंद्र में डेपुटेशन पर आरपीएफ के डीजी के पद पर तैनात हैं. यूपी में कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला के आतंक का सफाया करने के लिए उन्होंने ही अप्रैल 1998 में एसटीएफ की नींव रखी थी. एसटीएफ ने ही सबसे पहले मोबाइल और लैंडलाइन फोन की कॉल्स का सर्विलांस कर माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ा था. अरुण कुमार के साथ ही एसटीएफ में बेहतरीन काम करने वाले और श्रीप्रकाश के एनकाउंटर में शामिल राजेश पांडे भी 30 जून को रिटायर होंगे.
इसे भी पढ़ें – रेणुका कुमार केंद्र के लिए होंगी कार्यमुक्त, राजीव कुमार व कुमार कमलेश होंगे रिटायर
राजेश पांडे इस वक्त आईजी पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं. इसके अलावा आईजी इंटेलिजेंस जेके शुक्ला, डीआईजी पीटीसी दिलीप कुमार, डीआईजी पॉवर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी, डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे, एसपी माधव प्रसाद वर्मा और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी बुधवार को रिटायर हो रहे हैं. दिनेश चंद्र दुबे इस वक्त निलंबित चल रहे हैं. पीपीएस अफसरों में एएसपी हरदयाल सिंह, डिप्टी एसपी अरुण कुमार, माजिद अबसार, तेजवीर सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गौड़, केदार राम, विनोद कुमार शुक्ला, रामविलास यादव, उदयवीर सिंह और देव कृष्ण शर्मा भी रिटायर होंगे.
Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक