फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दम्मामल नगर में एक 55 साल के व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. सोमवार को हरेंद्र कुमार नाम के इस व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए जब शव को श्मशान घाट लाया गया. जैसे ही चिता पर आग लगाने ही वाले थे वैसे ही परिजनों को उनके बीमा की याद आ गई. परिजनों ने तत्काल शव को अस्पताल लेकर गए और पोस्टमार्टम करवाए.
परिवार ने बताया कि हरेंद्र कुमार घर में बिजली का काम कर रहे थे तभी करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई. परिवार के सदस्य और रिश्तेदार उनकी मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए इकट्ठा हुए. जब शव को अर्थी पर रखकर श्मशान घाट लाया गया तो चिता को मुखाग्नि देने की तैयारी चल रही थी कि तभी एक सदस्य ने कहा कि बीमा क्लेम के लिए शव का पोस्टमार्टम जरूरी है.
इसे भी पढ़ें – PGI में गुंडई : गार्डों ने तीमारदारों को बेरहमी से पीटा, महिला को भी नहीं छोड़ा, मामला दर्ज
इस जानकारी के बाद परिवार ने पुलिस को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद फिर से श्मशान घाट लाया. इसके बाद हरेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक