लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को जेवर पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में दो लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. तैयारियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा है. इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को मिली है. भाजपा इस आयोजन को भव्य रूप देना चाहती है. यह पूरा कार्यक्रम दो हिस्सों में होगा. पहले हिस्से में भूमिपूजन और शिलान्यास करवाया जाएगा, जिसका आयोजन यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी और ज्यूरिख इंटरनेशनल एयर पोर्ट लिमिटेड मिलकर करेंगे.

इसे भी पढ़ें – बदलाव : यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न बदला, OMR शीट पर होगी MCQ आधारित परीक्षा

दूसरे हिस्से में एक विशाल जनसभा आयोजित होगी. इस जनसभा में बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़ और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा. जेवर इंटरनेशनल एयर पोर्ट के शिलान्यास समारोह के करीब एक महीने के बाद ही यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने की उम्मीद है.

Read also – SC Unhappy With SIT Probe; Suggests Appointment of Retired HC Judge