विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने होटल सेंट्रम में विधायिका से जुड़े विभिन्न विषयों पर विधायक समूह की बैठक की. इस दौरान सतीश महाना ने कहा, विधानसभा सदस्यों की विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, पर कार्य सबका एक है. इसलिए राजनीति में न तो किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है, न ही किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत है. हम अपने काम से जनता के दिल में जगह बनाने का काम करें.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: संगमनगरी में 9 साल के नागा साधु को देख लोग रह गए हक्का-बक्का, अपने जीवन को लेकर बताई चौंका देने वाली बातें…

आगे सतीश महाना ने कहा कि कुछ वर्ष पहले यह आम धारणा थी कि जिसको कुछ नहीं आता है, वह नेता बन जाता है. अब सामाजिक माहौल बदल चुका है. अब वही नेता बन सकता है, जिसे सब कुछ आता है. उन्होंने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में लोग राजनीति में आना चाहते हैं पर राजनीतिज्ञों की आलोचना भी करते हैं.

महाना ने कहा कि विधायक एक-दूसरे को सिखाने का काम करें. मुझे 33 वर्षों के कार्यकाल में न किसी ने सिखाया, न ही किसी ने मुझसे सीखने का काम किया. अब विधायिका की कार्यशैली में रहते हुए 3 साल हो रहे हैं, इसलिए सदस्यों को अगली बार कैसे जीतकर विधानसभा आएं, इस पर विचार करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- निकम्मी है UP पुलिस! थाने से गायब हो गई 11 केसों की केस डायरी, कहीं पैसों की आड़ में तो नहीं हुआ खेला, जानिए कानून के रखवालों का कांड…

महाना ने कहा कि हम सबकी योग्यता एक है, बिरादरी एक है, क्योंकि जनता ने हमें चुनकर विधानसभा में भेजा है. पांच साल में सब कुछ पूरा होना संभव नहीं है. विकास एक सतत प्रक्रिया है, इसलिए निराश न हों और विकास के प्रयास में लगे रहिए.
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि क्षेत्र से जो व्यक्ति भी आपसे मिलने आता है, उसकी बात को जरूर सुनिए. उन्होंने कहा कि लोगों के काम की गारंटी नहीं, बल्कि काम करने के प्रयास की गारंटी लेनी चाहिए.

सतीश महाना ने कहा कि पहले कई बार के विधायक बोलते नहीं थे, अब पहली बार के विधायक बोलने को तत्पर रहते हैं. जो विधानसभा में बोलेगा, उसी की टीआरपी बढ़ेगी. जो बोलेगा ही नहीं, उसकी तो टीआरपी कैसे बढ़ेगी? उन्होंने कहा कि हमारा जनता के बीच कितना विश्वास है, वही हमें फेक न्यूज से बचा सकता है. जनता के बीच काम करने का अर्थ जनता का विश्वास है. विधायिका के बारे में विधायकों को नकारात्मकता से बचना चाहिए.