लखनऊ. यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला. जहां विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सपा विधायक अतुल प्रधान से नाराज हो गए और सदन से बाहर निकाल दिया. महाना ने गुस्से में कहा, आपकी विधायकी खत्म करवा दूंगा. इन्हें उठाकर बाहर फेंको.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं विधायक योगेश वर्मा नहीं हूं… कोई कंकड़ फेंकेगा तो जवाब पत्थर से मिलेगा’, भ्रष्टाचार से घिरे मंत्री आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

बता दें कि सपा ने गोरखपुर एम्स को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से सवाल किया था. इस दौरान सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, ये सब लोग सिर्फ गले की खराश दूर करने यहां आते हैं. हम विक्स की टिकिया रखवा देते हैं. सब लोग खा लें और गले की खराश दूर करें. जिसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और सपा के विधायक वेल तक पहुंच गए और स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्ट हैं के नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें- पंगू है डबल इंजन सरकार! PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में सरेराह महिला का अपहरण, कार में खींचकर की दरिंदगी, झूठे साबित हो रहे BJP सरकार के महिला सुरक्षा के दावे

वहीं विपक्ष के हंगामे को देख विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी खड़े हो गए और सपा नेताओं को समझाने की कोशिश की. जब उनकी बात किसी ने नहीं सुनी तो वे भड़क उठे.

गुस्से में फेंका था हेडफोन

शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी विपक्षी दल ने संभल, बहराइच हिंसा और कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इस दौरान सपा के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी. सत्र प्रभावित होता देख अध्यक्ष सतीश महाना ने पहले तो सपा विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. उसके बाद उन्होंने विधानसभा को स्थगित कर दिया था. उसके बाद गुस्से में हेडफोन फेंक दिया था.