उन्नाव. पहलगाम हमले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बड़ा बयान सामने आय़ा है. सतीश महाना ने सरकार के एक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि हमले के बाद सरकार ने तेजी से कार्रवाई करना शुरू कर दिया. जिसका असर साफतौर पर दिखाई दे रहा है. साथ ही यह भी कहा कि जो भी इस कायराना कृत्य में शामिल हैं, उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी.”

इसे भी पढ़ें- ‘सुशासन सरकार’ में UP सेफ नहीं! पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, फिर…

आगे सतीश महाना ने कहा कि घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दौरा रद्द कर वापस लौटने का निर्णय लिया और गृहमंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, वे अब देश और दुनिया के सामने हैं.

इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में हिंसा को बढ़ावा! आए दिन शराब के नशे में मारपीट कर रहे शराबी, ‘नशे’ में जिम्मेदार, ग्रामीणों ने ठेका हटाने खोला मोर्चा

आगे सतीश महाना ने ये भी कहा कि भारत के निर्णयों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसकी बयानबाज़ी पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने और सेना पर पूर्ण भरोसा बनाए रखने की अपील भी की.