लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आजमगढ़ जिले के पलिया गांव में दलितों के उत्पीड़न पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पलिया गांव में दलितों पर अत्याचार हुआ है. आजमगढ़ पुलिस ने दलितों पर अत्याचार किया. दलितों को आर्थिक नुकसान पहुंचाना शर्मनाक है. सरकार इस घटना का शीघ्र संज्ञान ले. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. बीएसपी का एक प्रतिनिधिमंडल गांव का दौरा करेगा.

बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा पलिया गांव के पीड़ित दलितों को न्याय देने के बजाय उन पर ही अत्याचारियों के दबाव में आकर खुद भी जुल्म-ज्यादती करना व उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाना अति-शर्मनाक है. सरकार इस घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई व पीड़ितों की आर्थिक भरपाई करे. साथ ही, अत्याचारियों व पुलिस द्वारा भी दलितों के उत्पीड़न की इस ताजा घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसपी का एक प्रतिनिधिमंडल गया चरण दिनकर, पूर्व एमएलए के नेतृत्व में पीड़ितों से मिलने शीघ्र ही गांव का दौरा करेगा.

इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के बयान पर मायावती ने किया पलटवार, कहा- ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’

बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में अनुसूचित जाति के लोगों के घर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर महिलाओं से बदसलूकी की थी. मामले में पुलिस पर भी उत्पीड़न के आरोप लगे थे. यह मामला अब गरमाता जा रहा है. इसको लेकर बीएसपी ने भी पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाया है.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC