लखनऊ। यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने पाक के लिए जासूसी करने वाले एक अफसर को गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम ने कानपुर आयुध फैक्ट्री से संदिग्ध को दबोचा है। कानपुर आयुध फैक्टरी का अफसर व्हाट्सएप के माध्यम से संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था।

यूपी ATS ने पाक जासूस को पकड़ा

यूपी एटीएस ने जिस शख्स को पकड़ा है, वो तोप के गोलों के विभाग का उत्पादन प्रभारी भी है। जांच में पता चला है कि आरोपी जनवरी 2025 में आईएसआई एजेंट के संपर्क में आया था। गोपनीय सूचनाएं पाक तक पहुंचाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी फेसबुक के जरिए ISI के हनी ट्रैप में फंस गया। फेसबुक पर नेहा शर्मा नाम की युवती से उसकी दोस्ती हुई। नेहा ने खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की कर्मचारी बताया। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हो गई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। जिसके बाद वॉट्सऐप पर दोनों की चैटिंग शुरु हो गई।

READ MORE : UP IPS Transfer : यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 20 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात

पाकिस्तान को गोपनीय सूचना भेजी

इस दौरान नेहा ने आरोपी को पैसों का लालच दिया। जिसके बाद लूडो ऐप के जरिए उसने गोपनीय सूचना भेजनी शुरू कर दीं।आरोपी ने नेहा को गोला-बारूद निर्माण की जानकारी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की डिटेल्स भेज दी। आरोपी पैसों की लालच में नए-नए उपकरणों की तस्वीरें, प्रोडक्शन से जुड़े चार्ट, मशीनों की तस्वीरें और कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट भेजता था। मामले की जानकारी लगते ही एटीएस ने लंबी छानबीन की और आरोपी को दबोच लिया। एटीएस के मुताबिक इन सूचनाओं का दुरुपयोग करके पाकिस्तान देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकता हैं।