गाजियाबाद. यूपी एसटीएफ ने एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है. साथ ही उस फर्जी दूतावास के फर्जी राजदूत को भी धरदबोचा है. जिस कोठी में आरोपी अपने काले साम्राज्य को आगे बढ़ा रहा था, वहां से काफी चौकाने वाली चीजें एसटीएफ के हाथ लगी है. एसटीएफ ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और VIP हस्तियों के साथ आरोपी की फोटो, विदेश मंत्रालय की मुहरें, लग्जरी कारें और उसके अलावा उसके काले कारनामों के सबूत हासिल किए हैं. जो बेहद ही चौकाने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘अच्छे दिन’ आ गए! कई बार दिव्यांग पति-पत्नी ने सिस्टम से लगाई गुहार, सोते रहे जिम्मेदार, नहीं जागे तो घुटने के बल पहुंचे DM ऑफिस, VIDEO देख आ जाएगी शर्म

बता दें कि पूरा मामला गाजियाबाद के एक पॉश कॉलोनाी का है. जहां यूपी एसटीएफ ने दबिश दी और हर्षवर्धन जैन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान जांच में पता चला कि शातिर पिछले कई सालों से फर्जी दूतावास चला रहा था. वह लोगों को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक या माइक्रो-नेशन्स के राजदूत बताता था. इस दौरान एसटीएफ को आरोपी के पास से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य वीआईपी हस्तियों के साथ एडिट की हुई तस्वीरें भी मिली, जिनके जरिए वह लोगों को झांसे में लेकर विदेशों में काम दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली करता था.

इसे भी पढ़ें- मैं तुम्हारे साथ…भाभी को झांसे में लेकर देवर ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध, जानिए हवस और धोखे की पूरी कहानी

एसटीएफ की जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए शेल कंपनियों के जरिए हवाला का काम भी करता था. एसटीएफ को कोठी से 4 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां, 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट और विदेश मंत्रालय की नकली मुहरें, 44.7 लाख रुपये कैश और 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ एसटीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है. एसटीएफ आरोपी के नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी ले रही है. जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.