लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधी दस्ते (ATS) को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने 4 कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चारों आरोपी अकमल रजा,सफर सलमानी,मो.तौसीफ,कासिम अली आंतकी घटना के लिए फंड जुटा रहे थे। जिसके लिए ये लोग जगह जगह बैठकें कर रहे थे। आरोप है कि ये चारों कट्टरपंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित होकर भारत मे शरिया कानून लागू कराने की कोशिश में थे।
टारगेट किलिंग की थी योजना
यूपी एटीएस ने बताया कि चारों आरोपी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए फण्ड जमा कर रहे थे। ये लोग गैर मुस्लिम धार्मिक प्रमुखों को टारगेट करने की योजना बना रहे थे। टारगेट किलिंग की गंभीर योजना बनाई जा रही थी। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ऑडियो चैट्स और वीडियो भेजकर उकसा रहे थे। ये लोग मुसलमानो पर जुल्मों और ज्यादितियों के लिए काफिरों के खिलाफ जंग-ए-जिहाद करने और शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे थे।
READ MORE: ‘इसलिए मैं अकेले ही इस लड़ाई को…’, रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर रावण को बताया चरित्रहीन, जाटव समाज को लेकर कह दी बड़ी बात
यूपी एटीएस ने आगे बताया कि इन कार्यों के लिए वो कई हिंसात्मक जिहादी साहित्यों का संकलन, लेखन और उनके प्रचारित प्रसारित करने का कार्य कर रहे थे। इसके लिए इन्होंने एक हिंसात्मक ग्रुप भी बनाया था। इन ग्रुप्स मे गैर मुस्लिम धार्मिक प्रमुखों की निकट भविष्य में टार्गेट किलिंग की गंभीर योजना बनाई जा रही है। आरोपियों के कब्जे से एटीएस ने 5 मोबाइल, ATM कार्ड और फोन पे स्कैनर बरामद किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें