औरैया. नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों के पास से 6.7 किलोग्राम चरस जब्त किया है. मामले में 2 महिला समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. जब्त चरस की कीमत 2 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- साहब!’ PORN देखकर…’, नई नवेली दुल्हन ने पुलिस को बताई पति की करतूत, बनाता था गंदे VIDEO, मना करने पर करता है…

बता दें कि शातिर तस्कर नेपाल से चरस लाकर औरैया में राजकुमार नामक शख्स को बेचने आए थे. उन पर किसी को शक न हो इसलिए साथ में बच्चों को भी रखा था. मामले की जानकारी मिलते ही अजीतमल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां चरस के साथ राजकुमार दुबे, प्रेम हजरा दुसार, पुनीता और गीता कुमारी निवासीगण नेपाल को गिरफ्तार धरदबोचा.

इसे भी पढ़ें- देख लीजिए BJP सरकार का ‘विकास’: सड़क के बीचो-बीच हुआ 20 फीट का गड्ढा, ‘खोखले दावों’ की खुली पोल, राजधानी का ये हाल तो प्रदेश का क्या?

रोशंगपुर निवासी राजकुमार दुबे के खिलाफ अयाना और अजीतमल कोतवाली में हत्या समेत तीन मामले दर्ज हैं. वहीं एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.