औरैया. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. 14 साल की किशोरी के साथ उसके चचेरे भाई ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद मौत की नींद सुला दी. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद दरिंदे ने अपना गुनाह कबूल करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.
इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में ‘मौत का कोहराम’: ट्रक से जा भिड़ी यात्रियों से भरी बस, 4 की गई जान, 20 से अधिक लोगों का हाल देख कांप गई लोगों की रूह
बता दें कि बिधूना कोतवाली के एक गांव की है. जहां रक्षाबंधन की रात 14 साल की किशोरी अपने ताऊ के घर हुई थी. जहां से वह देर रात अपने घर पहुंची. वहीं जब किशोरी देर तक सोकर नहीं उठी तो पिता देखने के लिए पहुंचा. जहां किशोरी की लाश खून से रंगे चादर के साथ पड़ी थी. जिसके बाद मामले की पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के शव का पीएम करवाया. पीएम रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या करने की बात सामने आई. जिसके बाद पिता ने किशोरी के चचेरे भाई समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासी जरा बचकर ही रहना..! इन जिलों में 30-40 किलो की रफ्तार से हवा और होगी जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए कहां-कहां होगी भारी बारिश
उसके बाद पुलिस ने पीड़िता के चचेरे भाई को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात वह चाचा के घर घुसा था और बहन को अकेला पाकर पकड़ लिया था. उसके बाद उसने विरोध भी किया, लेकिन मुंह दबाकर रेप किया. इस दौरान किशोरी का रक्तस्राव होने लगा, जिसे देखकर वह घबरा गया. उसके बाद किशोरी को कपड़ा पहनाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें