औरैया. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने खेत जा रहे किसान को ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसन की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- LOVE की आड़ में दरिंदगीः 2 साल तक Live in Relation में महिला अधिवक्ता से बुझाई जिस्म की आग, गर्भवती हुई तो…
बता दें कि घटना ग्राम खड़गपुर जलालपुर के बिधूना मार्ग पर घटी है. किसान अपने घर से खेत जाने के लिए पैदल घर से कुछ दूर निकला ही था कि एक तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से आई और रौंद दिया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.
इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे और साथ मरेंगे… पति-पत्नी ने एक ही फंदे में फांसी लगाकर दी जान, इस वजह से दोनों ने उठाया खौफनाक कदम!
जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और किसान रामशंकर शर्मा को सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस फरार वाहन की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें