औरैया. जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. शौक पूरे न करने से नाराज होकर उसने सिलबट्टे से मां के सिर को कूच दिया. वारदात के बाद लाश को खेत में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह घटनाफफूंद थाना क्षेत्र दौलतपुर गांव की है. दरअसल,27 मार्च को खेत में कमला देवी की लाश मिली थी. पुलिस की सूचना पर मौके पर मृतका के भाई मुन्नीलाल, सिपाहीलाल और मस्तराम ने पहुंचे. उनकी मानें तो बहन के एक बीघा के करीब खेत और मकान था. भांजा पुष्पेंद्र नेश का आदी था. शादी के बाद भी वह कोई काम नहीं करता था.

इसे भी पढ़ें- योगी ‘राज’ में गुंडाराज और सिर्फ गुंडाराज! बदमाशों में कानून का खौफ खत्म, हमलावरों ने गोली मारकर की सिविल इंजीनियर की हत्या

उनका आरोप है कि भांजा अपने शौक पूरे करने के लिए बहन पर जमीन और घर बेचने का दबाव बनाता था. बहन के ऐसा न करने पर पुष्पेंद्र ने सिलबट्टे व ईंट से बहन का सिर कूचकर उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- ‘फीस जमा करो, तब परीक्षा में बैठना’, 9वीं की छात्रा को किया बेइज्जत, फिर कर दिया ऐसा कांड कि परिजनों के उड़े होश

बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह शव को गांव से दो किलोमीटर दूर खेत में फेंक आया और गांव में मां के लापता होने का ढिंढोरा पीटता रहा. गुरुवार शाम को शव मिलने के बाद उसकी पोल खुल गई.

सीओ अजीतमल अशोक कुमार ने बताया कि मृतका के भाइयों की तहरीर पर पुष्पेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें