औरैया. एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने 2 मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. घटना में दोनों बच्चों की कटकर मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- यहां ‘यमदूत’ इलाज करते हैं! पैर का इलाज कराने अर्शिया हॉस्पिटल पहुंची BJP नेत्री, फिर वहां जो हुआ चली गई जान

बता दें कि पूरा मामला दिबियापुर कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास का है. इलेक्ट्रानिक सामान के व्यापारी राघवेंद्र सिंह की पत्नी 7 साल के बेटे और 4 साल की बेटी को लेकर घर से बिना बताए निकल गई. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे. इस बीच महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि, वह बच गई और दोनों बच्चों की जान चली गई. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज चिचौली में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- 100 मीटर घसीटते ले गई मौतः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 दोस्तों को मारी ठोकर, 2 ने तोड़ा दम, घर से ये बात कहकर निकले थे तीनों…

घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. परिजनों का कहना है कि महिला मामसिक रूप से बीमार है. जिसका इलाज चल रहा है.