अंकित मिश्रा, बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को एक ऑटो चालक का शव रेलवे लाइन पर पड़ा दिखा तो हड़कंप मच गया. रेलवे लाइन के पास रहने वाले ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी. जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पंहुची.

मृतक की शिनाख्त बरगदहा गांव के निवासी बालक राम यादव के 23 वर्षीय बेटे लवलेश यादव के रूप में की और बालक राम ने गांव के तीन दबंग लोगों पर पूर्व में हुए मामूली विवाद के बाद हत्या करके लखनऊ रेल खंड पर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में नामजद तहरीर दी है. कोतवाली नगर के बरगदहा गांव के तीन लोगों से गांव में ही रहने वाले बालकराम यादव के 23 वर्षीय पुत्र लवलेश को महज छोटे से विवाद के बाद हत्या करके आलापुर गांव के निकट बबुरिहा से गुजरी रेलवे लाइन पर फेंक दिया और फरार हो गए, जबकि सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त बरगदहा गांव के लवलेश यादव के रूप में की है.

वहीं बेटे के मरने खबर सुनकर पिता बालकराम भी घटनास्थल में पंहुचे और कहा कि छोटी सी बात हुई थी. उसके बाद उसको दबंगो ने धमकाते हुए कहा था कि तीन दिनों में तुमको मार डालेंगे. वहीं हुआ उसकी हत्या करके शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे लाइन पर शव फेंककर हत्यारे फरार हो गए. पीड़ित पिता ने कोतवाली नगर में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.