बागपत. अब किसानों को हर पल मौसम की जानकारी मिलने लगेगी. खेकड़ा में कृषि विज्ञान केंद्र पर जल्द ही विशेष तकनीक से युक्त स्वचालित मौसम केंद्र तैयार हो जाएगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्वचालित मौसम केंद्र की स्थापना करा रहा है.
इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र में फाउंडेशन बनाकर तैयार कर दिया गया है. हैदराबाद से उपकरण भी आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से इसकी स्थापना नहीं हो सकी. लेकिन अब जल्द ही हैदराबाद से टीम आकर इसे तैयार करेगी. इसके निर्माण से आगामी पांच-छह दिन के मौसम का सटीक पूर्वानुमान मिल सकेगा. केंद्र सरकार ने किसानों को मौसम की मार से बचाने के लिए योजना तैयार की थी. कई राज्यों में किसानों को समय रहते मौसम के मिजाज की सही जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे उनकी फसल या पशु धन को भारी नुकसान पहुंचता है.
इसे भी पढ़ें – कृषि कानून की प्रतियां फाड़ कर किसानों ने जताया विरोध, कानून रद्द करने की मांग
कई बार ऐसा होता है कि जब तक किसान को मौसम विभाग की सूचना मिलती है, तब तक उसकी फसल बर्बाद हो चुकी होती है. यही जानकारी किसान को समय पर मिल जाए, इसके लिए दो सौ जिलों के कृषि विज्ञान केंद्रों में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की तरफ से स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. किसानों के पास किसान पोर्टल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, दूरदर्शन, रेडियो, इंटरनेट और मोबाइल फोन पर एसएमएस से मौसम की सूचना पहुंचाई जाएंगी.
Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक