Avadh Ojha Joins AAP : अवध ओझा (Avadh Ojha) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए हैं. अवध ओझा को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्राथमिक सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं. आप पार्टी ज्वॉइन करने के बीच वह काफी सुर्खियों में हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि अवध ओझा कौन हैं और वो अक्सर सुर्खियों में क्यों रहते हैं?
दरअसल, Avadh Ojha मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) भी हैं और सिविल सर्विस की तैयारी भी कराते हैं. अवध ओझा अक्सर अपनी बातों को लेकर और बच्चों को पढ़ाने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. यूपीएससी अभ्यर्थियों के बीच ‘ओझा सर’ के नाम से लोकप्रिय हैं. अवध ओझा की प्रारंभिक शिक्षा गोंडा में हुई और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से किया.
अवध ओझा रहते तो दिल्ली में हैं, लेकिन रहने वाले उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के हैं. अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. उन्हें सोशल मीडिया पर ‘ओझा सर’ के नाम से जाना जाता है.
बता दें कि ‘ओझा सर’ उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. अवध ओझा की शुरु से ही राजनीति में दिलचस्पी रही. कई मौकों पर उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल को लेकर वो अपनी राय भी रखते देखा गया. अवध ओझा इसलिए भी जानें जाते हैं क्यों कि देश की सियासत और अलग-अलग घटनाक्रमों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं.
IAS बनना चाहते थे ओझा सर
अवध ओझा के पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है, वो पोस्टमास्टर थे. बताया जाता है कि अवध ओझा के पिता जी ने अपनी को पढ़ाने के लिए 5 एकड़ जमीन तक बेच दी थी. जिसके बाद वो वकील बनीं. ओझा सर IAS बनना चाहते थे. जिसके लिए दिल्ली गए. माता-पिता ने जमीन बेचकर उन्हें यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
मेंस नहीं क्लीयर कर पाए थे Avadh Ojha
यूपीएससी की तैयारी करते हुए उन्होंने प्री एग्ज़ाम की परीक्षा भी पास की लेकिन, मेंस क्लीयर नहीं कर पाए. जिसके बाद वो वापस आ गए. अवध ओझा दिल्ली से इलाहाबाद आ गए और उन्होंने यहां अपने दोस्त के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू कर दिया. कहा जाता है कि शुरुआत में उनके पढ़ाने का तरीका छात्रों को पसंद नहीं आया और लेकिन फिर उन्होंने अपना स्टाइल बदला जिसके बाद वो छात्रों के पसंदीदा टीचर की लिस्ट में शामिल हो गए.
विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं Avadh Ojha
फिलहाल ओझा सर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल अभी स्थिति साफ नहीं है. लेकिन उनके पढ़ाने का अनूठा तरीका छात्रों को बहुत प्रभावित किया. जिसके बाद पूरे देश में फेमस और टॉप शिक्षकों की लिस्ट में उनका नाम जुड़ गया.
इसे भी पढ़ें: Avadh Ojha Join AAP: मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आप में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें