महराजगंज. यातायात माह नवंबर के दौरान ‘यमराज’ की वेशभूषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज नगर के प्रमुख चौराहे पर यातायात पुलिस महराजगंज द्वारा ‘यमराज’ और ‘यमदूत’ की वेश-भूषा में वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने और कार में सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी गई.

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस महराजगंज के सौजन्य से महराजगंज की सड़कों पर ‘यमराज’ और उनके ‘यमदूत’ उतरे. यमराज और यमदूतों ने बाइक पर बिना हेलमेट (Helmet) और कार में बगैर सीट बेल्ट (Seat belt) लगाए यात्रा कर रहे लोगों को फूलों की माला पहनाकर ‘अपने लोक’ में आने का निमंत्रण दिया. जो भी यात्री/ वाहन चालक बिना हेलमेट या कार में सीट बेल्ट लगाए बिना यात्रा कर रहे थे, उनको यमदूतों द्वारा साक्षात दर्शन देकर यमलोक आने का निमंत्रण दिया गया. सड़क पर ‘यमराज’ और उनकी टीम ने ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों और हेडफोन लगा गाना सुनने वालों को भी फूल माला पहनाकर ‘यमलोक’ में आने का निमंत्रण दिया.

मनाया जा रहा है यातायात माह

1 नवंबर से 30 नवंबर तक शहर में यातायात माह मनाया जा रहा है. इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लगातार वाहन चालकों और यात्रियों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए ‘यमराज’ और ‘यमदूतों’ को सड़क पर उतारा गया है, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत हों और दुर्घटनाओं से बचा जा सके.