लखनऊ. कांग्रेस के भागीदारी न्याय सम्मेलन में अजय राय योगी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने मंगेश यादव एनकाउंटर, शिक्षक भर्ती, आरक्षण समेत विभिन्न मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रही है. मंगेश यादव के साथ अत्याचार और अन्याय हुआ है. उन्होंने सीएम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘योगी जी के निर्देश पर पुलिस द्वारा मंगेश की हत्या की गई है.’ वो पूरा फर्जी एनकाउंटर है. उन्होंने कहा कि मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं हत्या हुई है.

अजय राय ने आगे कहा कि बीजेपी 69000 शिक्षकों को नौकरी नहीं दे रही. उन्हों घुमाया जा रहा है. आज वो लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. बीजेपी के लोग आरक्षण विरोधी हैं. कांग्रेस हमेशा से ही गरीबों के साथ खड़ी रही है. हमेशा उनको न्याय दिलाने में लगी रहती है. 18 अगस्त को ध्वस्त कानून व्यवस्था पर कांग्रेस प्रदेश में प्रदर्शन करेगी.

इसे भी पढ़ें : UP Assembly By-election : राष्ट्रवाद, रोजगार और विकास के सहारे आगे बढ़ रहे सीएम योगी, सपा के पास PDA का पावर, कारगर होगी भाजपा की रणनीति?

राहुल गांधी के विदेश दौरे पर बीजेपी के हमलावर रुख को लेकर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी सही बात बोलते हैं, लेकिन बीजेपी को सही बात पसंद नहीं है. राहुल गांधी सत्य के साथ खड़े हैं. सही बात बोलते हैं और सही पर अडिग रहते हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी सही के साथ खड़ी है और अडिग है.