
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दूल्हे प्रदीप व दुल्हन शिवानी की सुहागरात की रात हुई मौत के मामले की जांच में पुलिस को अहम सुराग मिला है. सूत्रों का दावा है की रात 11.45 बजे प्रदीप के मोबाइल पर किसी का मैसेज आया था. जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन में विवाद हुआ.
बताया जा रहा है कि यह विवाद 3 बजे तक चला. 3 बजे प्रदीप ने शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी. एक घंटे तक प्रदीप दुल्हन के पास ही बैठा रहा. इसके बाद पंखे से लटक जान दे दी. किसने किया मैसेज… क्या लिखा था? दूल्हे के मोबाइल पर आए मैसेज में क्या लिखा था? इसके बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं मिली पाई हैं.
दुल्हन के पास्ट के बारे में कोई फोटो या वीडियो व्हाट्सअप पर भेजे जाने की बात भी कही जा रही है. सत्यता क्या हैं… यह पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद दूल्हा-दुल्हन की डेड बॉडी का एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया था.
सुहागरात पर हुआ था विवाद
बता दें कि पूरा मामला सहादतगंज के मुरावन टोला का है. जहां 7 मार्च को प्रदीप नाम के शख्स की शादी शिवानी नाम की लड़की से हुई थी. 8 मार्च को दूल्हा अपने घर लौटा. उसके अगले दिन रिसेप्शन होना था. लेकिन सुहागरात के अगली सुबह दूल्हा-दुल्हन रूम से बाहर ही नहीं निकले. जिसके बाद परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.
दुल्हन बेड पर तो दूल्हा पंखे पर लटका मिला
उसके बाद परिजनों ने खिड़की तोड़ी और फिर अंदर जो नजारा दिखा उसे देखकर घर वाले हैरान रह गए हैं. दूल्हे की लाश पंखे से लटकी दिखाई दी और दुल्हन का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें