अयोध्या. कहते है न कि आस्था का कोई मजहब नहीं होता. न कोई हिंदू होता है न कोई मुस्लिम, होती है तो सिर्फ आस्था. जब किसी के प्रति आस्था जगती है तो धर्म-संप्रदाय की तमाम बेड़िया टूट जाती हैं. ऐसा ही एक मामला रामनगरी से सामने आया है. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और उनकी पत्नी मुन्नी बेगम नने संत प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी. इससे पहले सूफियान इलाहाबादी नाम के युवक ने मक्का-मदीना में प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगी थी.

इसे भी पढ़ें- कौन हिंदू, कौन मुस्लिम..! युवक ने मक्का-मदीना में संत प्रेमानंद महाराज के लिए मांगी दुआ, जानिए क्यों कही गला कटवा लेने की बात

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है. प्रेमानंद जल्द ठीक हो जाएं, उसके लिए लोग प्रार्थना और दुआएं मांग रहे हैं. इन सबके बीच अय़ोध्या में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने मजहब की बेड़ियों को तोड़ते हुए एक मिसाल पेश की है. मुस्लिम परिवार ने संत प्रेमानंद के स्वस्थ्य होने को लेकर अल्लाह से दुआ मांगी. जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें- महबूबा के लिए मौत भी मंजूरः GF की शादी तय होने की खबर सुनकर पानी टंकी पर चढ़ा BF, फिर उसने जो किया…

वहीं संत प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगने वाले इकबाल अंसारी का कहना है कि उनकी तबियत जल्द ठीक हो इसके लिए दुआ मांगी है. हम संतों के बीच रहते हैं. उनका आशीर्वाद हर समय हमारे साथ रहता है.