![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अयोध्या. जिले की मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से अधिक वोटों से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराया है. 8 साल बाद मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है. मिल्कीपुर में शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई थी. वहीं जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान का बयान सामने आया है. चंद्रभानु पासवान ने कहा, मिल्कीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत हुई है.
इसे भी पढ़ें- अरे भाई! ये सब क्या देखना पड़ रहा है… 1 बच्चे की मां पर चढ़ा आशिकी का बुखार, फिर पति और बेटे को छोड़कर भतीजे के साथ हुई फरार, अब…
आगे चंद्रभानु पासवान ने कहा, केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से खुश होकर जनता ने अपना आर्शीवाद दिया है. अब आने वाले समय में मिल्कीपुर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व और निर्देशन में काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और अश्लील VIDEO: बीवी के सोने के बाद हसबेंड ने बनाया गंदा वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल, फिर…
2022 में खाली हुई मिल्कीपुर सीट
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई थी. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभानु पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें