अयोध्या. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव यादगार होगा. दीपोत्सव पर 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए सरयू किनारे ‘मुंबई स्टाइल चौपाटी’ बनाई जा रही है. जहां आने वाले लोगों को स्ट्रीट फूड के साथ दूसरे राज्यों के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- मौत, मिस्ट्री और खुलासा… एक साथ फंदे पर लटकर 2 सहेलियों ने दी थी जान, ये है खौफनाक कदम उठाने की वजह…

बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. सरयू किनारे लोग रुककर वहां आरती देख सकें और बोटिंग का आनंद के सकें, इसलिए चौपाटी में खाने-पीने की सुविधा मिलने वाली है. इन दुकानों पर अयोध्या और आस पास के क्षेत्र के खास स्वाद के साथ स्ट्रीट फूड के स्टॉल भी होंगे. साथ ही दूसरे प्रदेशों के व्यंजन भी होंगे.

बनाए जाएंगे 84 दुकानें और रेस्टोरेंट

अयोध्या विकास प्राधिकरण चौपाटी का निर्माण करवा रहा है. जिसके लिए यूपी आवास विभाग ने 4.65 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की है. फिलहाल अयोध्या चौपाटी में स्थाई-अस्थाई 84 दुकानें और रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे. यहां आने और रुककर समय बिताने वालों के लिए पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी.