अयोध्या. सीएम योगी ने दीपोत्सव के दूसरे दिन यानी 20 अक्टूबर को हनुमानगढ़ी दर्शन किए. उसके बाद रामलला के दर्शन कर वाल्मिकी और निषाद समाज के लोगों से मुलाकात कर दीवाली की बढ़ाई दी. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को गिफ्ट भी बांटा. सीएम योगी वाल्मिकी और निषाद समाज के लोगों के साथ ही दीवाल मनाएंगे. जिसे लेकर सीएम योगी का बयान भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे… दीपोत्सव पर CM योगी का बड़ा बयान, विपक्ष को घेरते हुए कह दी बड़ी बात

सीएम योगी ने निषाद समाज के लोगों से मिलकर कहा, दीपावली की आप सभी लोगों की शुभकामनाएं. हम सब मिलकर इस आयोजन का हिस्सा बनें. दीपावली पर निषाद बस्ती आने का सौभाग्य मिला. भगवान राम के वनवास में पहली मित्रता निषाद से हुई.

इसे भी पढ़ें- सत्य, सनातन, सदाचार और… CM योगी ने मैसेज देते हुए कही खास बात, प्रदेशवासियों को दी दीवाली की शुभकामनाएं

आगे सीएम योगी ने वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की और कहा, ये दीपावली आपके लिए मंगलमय हो. आपने अपनी बस्ती को साफ रखा है इसके लिए बधाई. सावधानी से आतिशबाजी कीजिएगा. साथ ही यह भी कहा कि हर घर में दीप जरूर जलना चाहिए.