अयोध्या. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सिपाही ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने सिपाही से शादी करने की बात कही तो मुकर गया. युवती ने सिपाही के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी अब तक आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पीड़िता ने पुलिस से गिरफ्तारी करने और न्याय दिलाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- सौरभ राजपूत हत्याकांड मामला : पुलिस ने तैयार की 2000 पन्नों की ‘कुंडली’, चार्जशीट में दर्ज हैं खौफनाक सबूत

बता दें कि पूरा मामला राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र का है. आरोपी सिपाही भी इसी थाने में तैनात है. पीड़िता का आरोप है कि वह अपने सहेली के साथ हॉस्टल में रहा करती थी. इसी दौरान सिपाही रितेश तिवारी से उसकी दोस्ती हुई. जिसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे. बात बढ़ी तो सिपाही ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. शादी से पहले ये सब करना सही नहीं है कहा तो भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी और मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की रखी मांग, इन मुद्दों पर विपक्ष करना चाहता है चर्चा

बात यही खत्म नहीं हुई सिपाही लगातार शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा. जब पीड़िता ने सिपाही पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने आऱोपी सिपाही के खिलाफ जनवरी में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. 4 माह बीत जाने के बाद भी आरोपी अब तक पकड़ा नहीं गया है. ऐसे में पीड़िता ने आईजी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है.