अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच माघ पूर्णिमा पर होने वाले भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अयोध्या कलेक्टर ने 11 से 14 फरवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक भारी भीड़ की संभावना के चलते प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं समय पर होंगी।

राम मंदिर में भक्तों का लगा तांता

बता दें कि जब से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हुआ है। तब से राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। देश और दुनियाभर के कई श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के बाद रामलला के दर्शन करने अयोध्या आ रहे है। राम नगरी की यातायात व्यवस्था भारी श्रद्धालुओं के चलते लगातार प्रभावित हो रही है। कई बार बैरिकेड लगाकर श्रद्धालुओं को रोका गया । यही हाल काशी विश्वनाथ मंदिर का भी है। जहां के पुजारी ने श्रद्धालुओं से महाकुंभ समाप्त होने के बाद काशी आने की अपील की है।

READ MORE : बांके बिहारी मंदिर में मारपीट : सेवादारों ने श्रद्धालुओं को पीटा, दो महिलाओं समेत तीन घायल 

रात 10 बजे तक होंगे रामलला के दर्शन

6 फरवरी को श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ा दिया था। श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया था कि सुबह 4 बजे से मंगला आरती होगी। मंगला आरती के बाद भगवान के पट को बंद किया जाएगा। फिर सुबह 6:00 बजे श्रृंगार आरती होगी। श्रृंगार आरती के साथ ही रामलला का मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और दोपहर 12:00 बजे रामलला को राज भोग लगाया जाएगा। ( Ramlala Darshan Time Change ) भोग के पश्चात पुनः श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर सकेंगे। शाम 7:00 बजे संध्या आरती और उसके बाद सीधे रात 10:00 बजे शयन आरती होगी। जिसके बाद राम मंदिर का पट बंद किया जाएगा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें