अयोध्या. रामलला का दर्शन करने के लिए लोगों की बेतहाशा भीड़ देखने को मिल रही है. जिसका फायदा अब शातिर ठग उठा रहे हैं. लोगों को वीआईपी दर्शन का पास दिलाने के नाम पर उगाही कर रहे हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- UP में झूठे हैं महिलाओं के सुरक्षा के दावे! बदमाशों ने सरेराह महिला वकील पर किया एसिड अटैक, क्या यही है सुशासन सरकार?

बता दें हाल ही में महाकुंभ का समापन हुआ है. महाकुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक लोग बड़ी संख्या में लोग रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. भगवान का दर्शन पाने लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए ठग एक्टिव हो गए और लोगों को जल्दी दर्शन कराने की बात कहकर चूना लगा हैं. पुलिस ने गुलेला बैरियर पर लोगों को ठगने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- महबूब, मोहब्बत और मौत का खेलः GF की बात सुन खौला BF का खून, हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंका, कातिल ने खाकी को सुनाई ‘खूनी लवस्टोरी’

पुलिस ने वीआईपी दर्शन का झांसा देकर लोगों को चूना लगाने वाले जिन 3 आरोपियों को पकड़ा है, उनकी पहचान शैलेंद्र सिंह बृजवासी, और संदीप के रूप में हुई है. तीनों के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.