अयोध्या. महाकुंभ से हर रोज लाखों श्रद्धालु रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अयोध्या में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अब तक 60 से 70 लाख श्रद्धालुओं ने प्रभु राम के दर्शन कर चुके हैं. लोगों की भीड़ देखते हुए कमिश्नर और आईजी पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही अयोध्या धाम में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- नर्क में कोई नहीं बचेगा… सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज, महाकुंभ को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं. जहां श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन-पूजन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद से अयोध्या को जाम कर दिया है. अयोध्या शहर से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की दस्तक है. जगह-जगह पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी राज में यूपी बर्बाद और तबाह हो गया है’… महामंडलेश्वर पर हुए हमले को लेकर सपा ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गैंगवॉर का अड्डा बन गया है महाकुंभ

शहर में प्रवेश मार्ग पर भी गाड़ियों की लंबी कतार है देखी जा रही. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के बाहर जगह-जगह होल्डिंग एरिया बनाया गया है. कतार में लगाकर श्रद्धालुओं दर्शन कराया जा रहा है. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में भी कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है.