अयोध्या. प्यार में पड़े प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके बाद दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- खाकी वाला बना ‘खलनायक’: पहले पिटाई, उसके बाद करंट और फिर दरोगा ने पत्नी को गर्म राॅड से दागा, जानिए पति-पत्नी और प्रताड़ना की कहानी…

बता दें कि पूरा मामला रौनाही थाना क्षेत्र के पिरखौली गांव का है. जहां दिवाकर नाम के लड़का और राधा नाम की युवती एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. दोनों एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होना चाहते थे. लेकिन उन्हें लगता था कि समाज उन्हें एक नहीं होने देगा. ऐसे में दोनों ने खौफनाक कदम उठाने का प्लान बनाया.

इसे भी पढ़ें- कहानी वही किरदार नए…8 केस, लाखों की डिमांड, घर पर कब्जा और पत्नी की प्रताड़ना, जानिए अतुल सुभाष जैसी एक और दर्दभरी कहानी

उसके बाद दोनों मिले और गांव के ही एक युवक के घर पहुंचे. जहां दोनों ने फांसी लगाकर अपनी प्रेमकहानी को खत्म कर दी. जब सुबह लोगों ने दोनों को साथ में फंदे में लटके देखा तो हड़कंप मच गया. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.