अयोध्या. मिल्कीपुर सीट पर चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. जहां सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भाजपा ने इस सीट पर चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा ने अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर दांव लगाया है. इस सीट को जीतने के लिए भाजपा और सपा ने जमीनी स्तर पर पूरी ताकत झोंकी है. अब इंतजार है तो 8 फरवरी का, जिस दिन इस सीट के नतीजे सामने आएगा औऱ यह तय हो जाएगा कि मिल्लकीपुर का विधायक कौन होगा.

होगा त्रिकोणीय मुकाबला

2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

2022 में भाजपा को मिली थी हार

सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.