विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तरप्रदेश में एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है. अगले महीने तक अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होगा. भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने तत्कालीन मिल्कीपुर विधायक और वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को लेकर याचिका दायर किया था. जिस पर कोर्ट ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. अब उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है.
सीट को 6 महीने से ज़्यादा खाली नहीं रख सकते
अवधेश प्रसाद जून में लोकसभा सदस्य निर्वाचित हो गए थे, जबकि अगर टेक्निकल क्लाज की बात करें तो लोकसभा निर्वाचित होते ही विधानसभा पर डाली गई याचिका स्वतः ही खारिज मानी जाती है. बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर उप चुनाव करवाए गए, लेकिन मिल्कीपुर सीट को रिक्त ही रखा गया था. ऐसे में विधायिका के नियमावली के अनुसार किसी भी सीट को 6 महीने से ज़्यादा रिक्त नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में अगले महीने यानी दिसंबर में अवधेश प्रसाद के लोकसभा निर्वाचन को 6 महीने हो जाएंगे तो किसी भी हालत में चुनावी प्रक्रिया का अनुपालन करवाना ही होगा.
हाई प्रोफाइल सीट है मिल्कीपुर
अयोध्या संसदीय सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाने से भाजपा की टीस मिट नहीं रही है. ऐसे में मिल्कीपुर सीट की ज़िम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री ने संभाल रखी है, जिससे इस सीट को जीतकर लोकसभा में हार का बदला भाजपा लेना चाहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें