अयोध्या. देशभर में आज श्रीराम नवमी (Shri Ram Navami 2025) का पर्व मनाया जा रहा है. विशेषकर अयोध्या में इसकी अलग ही धूम है. ठीक 12 बजे रघुकुल भूषण राजा रामचंद्र जी का प्रकटोत्सव मनाया गया. स्वयं भगवान सूर्य ने राजा राम चंद्र का तिलक किया. वहीं राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के साल भर बाद अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ मौजूद था. इस दौरान सपा सासंद ने अखिलेश यादव के राम मंदिर आने को लेकर बड़ा बयान दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘वो मुझे मारकर नीले ड्रम में भर देगी’, डर के साए में जी रहा पति, दर्द बयां करते हुए कही चौंका देने वाली बात

रामलला के दर्शन करने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, हमने देश की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, जनता ने मुझ पर भरोषा जताया. मेरी कोशिश है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं.

इसे भी पढ़ें- योगी राज में कानून जैसी कोई चीज है या नहीं? घर में घुसकर आरोपियों ने राशन कोटेदार को जिंदा जलाया, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पीड़ित

वहीं अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि अभी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. जिसमें अभी टाइम लगेगा. वहीं अखिलेश यादव के राम मंदिर आने को लेकर कहा कि प्रभु श्रीराम नेताजी को जल्द ही बुलाएंगे.