अयोध्या. सांसद अवधेश प्रसाद लाल टोपी पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा लाल टोपी से घबरा गई है. उनको पता है लाल टोपी ही इनको सत्ता से अलग करेगी. जब से भाजपा लोकसभा चुनाव अयोध्या में हारी है तब से भाजपा पूरी तरह से लाल टोपी से घबरा गई है. लोकसभा में लाल टोपी तीसरी शक्ति बन गई है. उपचुनाव में लाल टोपी ही इनको हराएगी. समाजवादी पार्टी ही सारी सीटों पर विजय पाएगी.
उन्होंने कहा कि “पता नहीं उन्हें (योगी आदित्यनाथ) लाल टोपी से क्या डर है?… उन्हें पता है कि जो उपचुनाव होने जा रहे हैं उसमें उनका पूरी तरह से सफाया होगा और ये सफाया कोई और नहीं बल्कि लाल टोपी वाले ही करेंगे…” उन्होंने कहा कि जब ये हारेंगे तो इनकी विदाई भी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : कहानी ‘लाल’ टोपी की… अखिलेश ने कहा ये गंजे लोगों के भी काम आ सकती है, जो लोग काली टोपियां पहनते हैं उनका तो सब कुछ काला होगा…
बता दें कि लाल टोपी पर बयानबाजी का दौरा जारी है. सीएम के बयान पर अखिलेश यादव पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने लाल रंग का मतलब बताया है. उन्होंने कहा कि जो लाल रंग है इसको समझना पड़ेगा, यह लाल रंग क्रांति का है, इमोशंस का है, मेल मिलाप का है”. उन्होंने कहा कि लाल रंग हमारा इमोशन है, हमारे मुख्यमंत्री इमोशन नहीं समझते.
दरअसल, सीएम योगी ने कहा था कि सपा की पहचान है, नवाब ब्रांड. इनके लोग बेटियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. इनकी टोपी लाल है, पर कारनामे काले हैं. उन्होंने आगे कहा था कि लाल इमली जोकि कानपुर की पहचान है, उसक़ो फिर से चालू करने का काम भाजपा करेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार किया है, उसी की भेंट लाल इमली चढ़ गई. उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिस सपा विधायक क़ो जेल भेजा गया उसने हीं इस सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उस दिन दंगा कराया, जिस दिन राष्ट्रपति शहर में थे. इसीलिए इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहें हैं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक