अयोध्या. सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने नामांकन से पहले हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने थाना कैंट स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान से अपनी जीत की कामना की. नामांकन दाखिल करने से पहले सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान सामने आया है. अवधेश प्रसाद ने कहा, मिल्कीपुर में कोई मुकाबला नहीं है. समाजवादी पार्टी यहां जीत दर्ज करेगी. सपा कार्यकर्ता पूरी लगन से प्रचार में जुटे हैं और जनता का विश्वास उनके साथ है.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरी जान को खतरा है’, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता की धमकी से डर के साए में जी रहीं विधायक नसीम सोलंकी, CM योगी से मांगी सुरक्षा
आगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, आज अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार हैं. हम चुनाव, कानून, संविधान और आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करते हैं. हम इनका उल्लंघन नहीं करते हैं. हजारों लोग आने को तैयार हैं लेकिन हमने विनम्रता पूर्वक कहा कि नहीं केवल 4 लोग ही जाएंगे.
चंद्रभान VS अजीत
2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें- ‘जी जान से जुट जाएं’…मायावती ने जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं को दिया खास मैसेज, भाजपा, कांग्रेस और सपा को लेकर कह दी ये बात
2022 में भाजपा को मिली थी हार
सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें