विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अयोध्या धाम के मूर्त रूप लेने के बाद से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. देश ही नहीं विदेशों से भी रामभक्त राम दरबार में हाजिरी लगा रहा हैं. ऐसे में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने एक लिस्ट जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या धाम पर्यटन और फुटफॉल में देशभर में चौथे स्थान पर रहा.
इसे भी पढ़ें- भगवान की ऐसी भक्ति! कड़ाके की ठंड के बाद भी केदारनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु, अब तक चारधाम शीतकालीन यात्रा के लिए पहुंचे इतने लोग
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मार्गदर्शन में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. लिहाजा अन्य धार्मिक स्थलों को भी सजाया संवारा जा रहा है. सर्कुलर के मुताबिक महाकुंभ में जुटने वाले सैलानियों के लिए योगी सरकार एक विशेष पैकेज भी निर्धारित किया है, जिसमें की अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट और नैमिषारण्य मुख्यतया शामिल है.
एक साल में ही पर्यटन की मुख्य केंद्र में अयोध्या
आज साल 2024 का अंतिम दिन है और ऐसे में केंद्रीय पर्यटन विभाग की जारी लिस्ट के मुताबिक अब देश के पर्यटन के केंद्र बिंदु में अयोध्या धाम शामिल हो गया है. मंदिर निर्माण के समय कई राजनैतिक दलों ने इसमें होने वाले व्यय को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सरकारी खजाने का दुरुपयोग बताया था. लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अयोध्या में अवस्थापना सुविधा को विकसित कर पर्यटन का मुख्य केंद्र अयोध्या को बना दिया.
सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र बना अयोध्या
दीपोत्सव, देव दीपावली और अब महाकुंभ में पर्यटकों के आने से अयोध्या धाम में आर्थिक स्थिति सुधार रही है, जबकि पर्यटकों के आने से रोजगार के भी अवसर उत्पन्न हो रहे हैं.
500 साल बाद आज अयोध्या केंद्र में है
पहले अयोध्या को विवादित ढांचा और राजनैतिक विवाद के स्वरूप के तौर पर जाना जाता था. लेकिन जन आस्था और बहुसंख्यक भावना का आदर करते हुए केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार ने भव्य राम मंदिर बनाने के बाद अब अयोध्या सांस्कृतिक समागम, विकास और प्रगति के लिए जाना जाने लगा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें