अयोध्या. श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में आगे का काम चल रहा है. प्रथम तल का काम शुरु हो चुका है. जिसमें श्रीराम दरबार की स्थापना की जानी है. वहीं अब ट्रस्ट ने दूसरे तल पर भगवान श्रीराम की कथाओं का मंदिर बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें भगवान राम की कथाओं को देख सकेंगे. साथ ही देश दुनिया में रचित रामायण के दर्शन होंगे.

जानकारी के मुताबिक दूसरे तल पर राम कथाओं का मंदिर बनाया जाएगा. जिसमें भगवान राम से संबंधित दुनिया भर की सारी भाषाओं में रचित ग्रंथों का संग्रह कर विशाल ग्रंथगार तैयार किया जाएगा. इसमें प्राचीन पांडुलिपियों के अलावा प्रकाशित ग्रंथ समेत देश की विविध भाषाओं के रामायण और अन्य विद्वानों के शोध ग्रंथ भी शामिल किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : Shri Ram Mandir Ayodhya Construction Work Update : मंदिर का 85 प्रतिशत काम पूरा, ट्रस्ट ने दी अब तक हुए खर्च की जानकारी

बता दें कि श्री रामलला के मंदिर निर्माण में अब तक 1 हजार 850 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. वहीं मंदिर निर्माण को पूरा करने में करीब 850 करोड़ रुपये और लगेंगे. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में ये अकाउंट डिटेल्स सौंपी गई थी. ट्रस्ट के मुताबिक अब तक मंदिर को 363 करोड़ मिले हैं. जिसमें बैंक से ब्याज, चढ़ावा आदि शामिल है. इसमें बैंक से ब्याज के रूप में करीब 204 करोड़ रुपये शामिल हैं. बाकी पैसा चढ़ावे से आया है. ट्रस्ट के अनुसार मंदिर में करीब 20 किलो सोना और 9 क्विंटल चांदी भक्तों ने चढ़ावे के रूप में दिया है.