अयोध्या. रामनगरी अयोध्या से रिश्तों को तार-तार कर देने का मामला सामने आया है. जहां सन्नाटे में एक युवक अपनी बुजुर्ग मां को सड़क पर छोड़ गया. जिस मां ने उसे पाल पोसकर बड़ा किया, उसने उसे बोझ समझकर छोड़ दिया. बुजुर्ग की हालत इतनी खराब थी कि वह कुछ बोल तक पाने में असमर्थ थी. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘आपको डिप्टी CM तो इसीलिए बनाया गया है, ताकि…’, ब्रजेश पाठक पर भड़के राज्यमंत्री के पति, अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कही ये बात…

बता दें कि पूरा मामला किशनदासपुर के पास का है. जहां एक युवक अपनी मां को लेकर ई-रिक्शा से पहुंचा और सुनसान सड़क पर लिटाकर चला गया. जिसकी करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला को छोड़ने के दौरान दो महिलाएं भी मौजूद थी. वहीं जब लोगों ने बुजुर्ग महिला को सड़क पर लेटे देखा तो मौके पर पहुंचकर हालचाल जानने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग के मुंह से एक आवाज नहीं निकली. निकला तो सिर्फ आंखों से आंसू.

इसे भी पढ़ें- दगाबाज दोस्त की दरिंदगीः युवक पहले ‘यार’ को पिलाता था शराब, फिर उसकी बीवी से बनाता था संबंध, हैरान कर देगी हैवानियत की स्टोरी

वहीं बुजुर्ग की हालत खराब देखते हुए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग महिला को भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस पास में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. साथ ही एक कड़वी सच्चाई से सामना करवाया है. जो कलेजे को चीर देने वाली है.