अयोध्या. भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गुरुवार अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए थे. अब सुनील गावस्कर ने मैच में कमेंट्री के दौरान अपना अनुभव शेयर किया है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, हमको तो मुंबई के गड्ढों की आदत है, ऐसा लगता है कि मुंबई में सड़क बनाने वालों का हर साल बेनिफिट मैच होता है. वो हर साल सड़क बनाते हैं और हर साल वहां गड्ढे बन जाते हैं, लेकिन अयोध्या की सड़कें शानदार हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं धन्य महसूस कर रहा हूं’… रामलला के दर्शन करने पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर गावस्कर, मंदिर को लेकर कही ये बात

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किया था. जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बहुत अच्छा लगा, मैं अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हूं कि मुझे भगवान रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मंदिर बहुत ही भव्य औऱ दिव्य बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ‘गांजा भगवान का प्रसाद है तो… गैरकानूनी क्यों?’ सांसद अफजल अंसारी का विवादित बयान, सरकार से कर दी ये मांग

इतना ही रामलला के दर्शन करने के बाद हनुमंतलला के भी दर्शन किए थे. इस दौरान सुनील गावस्कर ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की थी. जहां चंपत राय ने उन्हें मंदिर निर्माण के विषय में जानकारी दी. उसके बाद सुनील गावस्कर कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए रवाना हो गए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक