रामपुर। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान सोमवार को दिल्ली से रामपुर पहुंचे। जहां, उन्होंने पूर्व सांसद व पत्रकार शाहिद सिद्दीकी के जेल में स्लो पॉइजन (धीमा जहर) दिए जाने दावों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि शाहिद सिद्दीकी एक अच्छे नेता हैं लेकिन उन्हें कुछ गलतफहमी हो गई है। उन्हें कुछ समझने में शायद गलती हुई है। मैंने अपने बारे में ऐसा नहीं कहा था।

यह केवल समझाने और समझने का फर्क

सपा नेता आजम खान ने बताया कि जब जेल में मुख्तार अंसारी की इंतकाल की खबर आई। तब तेजी से चर्चा चली कि उन्हें जेल में स्लो पॉइजन न दिया गया हो? उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत की खबर का मुझ पर असर हुआ। जिसके बाद मैं खाने पीने की चीजों को लेकर सतर्क हो गया था लेकिन जेल में मुझे स्लो पॉइजन देने वाली बात उस तरह नहीं थी। यह केवल समझाने और समझने का फर्क है।

READ MORE: इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा समन, 5 अन्य बड़े चेहरे भी रडार पर

सपा नेता ने अपने जेले के रूटीन के बारे में बताया कि में छोटी से कोठरी में रहता था। मैं खुद का खाना भी नहीं बना सकता था लेकिन मैं दोपहर में एक बहुत पतली से रोटी लेता था। वक्त गुजारने के लिए मैं वहां नीबू का आचार बना लेता और उससे रोटी खा लेता था। आजम खान ने अखिलेश यादव के रामपुर आने की खबर पर कह का कि हमें तो अखबारों से पता चला है। उन्होंने कहा कि हम तो एक छोटी सी गली में रहते हैं। जहां कई फीट पानी भर जाता है। बड़े लोग आएंगे तो अच्छा लगेगा, हर बड़े आदमी का स्वागत है।