आजमगढ़. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. नील गाय को बचाने के चक्कर एक कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद राहगीरों और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- मैरिज एनिवर्सरी बनी डेथ एनिवर्सरीः शादी सालगिरह के दिन विधवा हुई विवाहिता, 1 दिन पहले ही बेटी को दिया था जन्म

बता दें कि घटना गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार-मेहनगर मार्ग पर उस वक्त घटी, जब 4 दोस्त कार से मेंहनगर के जाफरपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक से सड़क पर नीलगाय आ गई. नील गाय को बचाने के चक्कर में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- अरे…उम्र का लिहाज तो किया होता! 50 साल की महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार, बेटी के सुसर के साथ हुई फरार, जानिए समधी-समधन अनोखी LOVE STORY

घटना के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. दोनों घायलों को पीएचसी मोहम्मदपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना में मरने वालों की पहचान गोविंद यादव (22) और मुनीब यादव (22) के रूप में हुई है.